उत्तराखंडराजनीति

भाजपा ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया सीएम का जन्मदिन

गंगा घाटों में की सफाई, मरीजो को बांटे फल

विजयपाल मखलोगा
उत्तरकाशी। भाजपा उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी  के जन्म दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया,इस अवसर पर सुबह १०बजे जड़ भरत मार्ग पर स्थित पार्क में अनेक पौधों का रोपण किया गया,समीप जड़ भरत घाट पर  स्वच्छता कार्य किया और जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों को फल वितरित किये गए और उनकी कुशल क्षेम पूछी गई।अंत में विश्वनाथ चौक पहुंचकर लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया और काशी विश्वनाथ तथा शक्ति माता से उनके दीर्घायु तथा भ्रष्ट्राचार पर विजय पाने की कामना की गई।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान जी,पूर्व राज्यमंत्री श्री जगत सिंह चौहान,हरीश डंगवाल,भूपेंद्र चौहान,रामानंद भट्ट,जयबीर चौहान,लोकेंद्र बिष्ट,शोभन प्रजापति,विजयपाल मखलोगा,धीरेंद्र रावत,सूरत गुसाई, अजीतपाल पंवार,राजेंद्र गंगारी,बाल शेखर नौटियाल,देवराज राणा,उषा भट्ट,किरण पंवार,मंजू डिमरी,सरिता पड़ियार,संतोषी ठाकुर, जितेंद्र पंवार,जयप्रकाश भट्ट,गिरीश रमोला,प्रथम सिंह राणा,dr मनबीर विघाना,अनिता राणा,वासु गुसाई,राजीव बहुगुणा,गौतम रावत,रामभजन भट्ट,कन्हैया रमोला,पूर्ण मटुरा,महिपाल रमोला,बर्फी भक्ति,राममोहन उनियाल,इंद्रेश उप्पल,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button