देहरादून । उत्तराखंड में भाजपानित जीरो टोलरेंस सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई हैं | एक तरफ राज्य में बेहताशा बेरोजगारी बढ़ रही हैं,जहाँ एक तरफ राज्य का नवयुवक रोजगार के स्वप्न सजोये बैठा हैं वही भाजपा के सफ़ेदपोश नेता दलाली करने में लगे हैं जिनको संगठन से लेकर सरकार ने मंत्री तक संरक्षण दे रहे हैं | अभी हाल में हुए भर्ती घोटाला से स्पष्ट हैं कि भाजपानित सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं |
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी द्वारा जारी एक बयान में स्पष्ट कहां हैं कि सरकार के संरक्षण में हुए भर्ती घोटालों को उक्रांद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा | विगत वर्षो से सरकारी विभागों में हुए सभी भर्तियों में हुए घोटालों को लेकर दल का स्पष्ट मानना हैं कि भर्ती घोटालों में बड़े मगरमछ शामिल हैं, जिसकी जांच एसoटीoएफo से होना कही जाँच पर दबाव सरकार व भाजपा कि तरफ से प्रभावित हो सकता हैं | उन्होंने कहां हैं कि दल दिनांक 22-08-2022 को प्रत्येक जिला स्तर पर प्रदर्शन करके जिलाधिकारी/ उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भर्ती घोटालों कि जाँच सीo बीo आईo के द्वारा करने के बाबत ज्ञापन भेजा जाना हैं |