कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए कर्णप्रयाग कालेज में की करिअर काउंसिलिंग

डा० शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में करिअर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में क्लेंस सोफ्टवेयर लिमिटेड कम्पनी द्वारा छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई।
क्लेंस सोफ्टवेयर लिमिटेड कम्पनी से आये विषय विशेषज्ञों श्रीमती ऊषा एवं पंकज कण्डारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वे किस प्रकार से कम्प्यूटर के ज्ञान को अर्जित कर अपने जीवन में उत्तम करिअर का निर्माण कर सकते हैं। महाविद्यालय करिअर काउंसलिंग समिति के संयोजक डा. वाई. सी. नैनवाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कम्प्यूटर ज्ञान द्वारा सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में करिअर निर्माण की अपार सम्भावनायें हैं। करिअर काउंसलिंग समिति के सदस्य डा.कविता पाठक, डा. हरीशचन्द्र रतूड़ी, डा.कीर्तिराम डंगवाल,डा. विजय कुमार, डा. शालिनी सैनी, डा.दिशा शर्मा व डा. नेतराम ने भी करिअर के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ ने क्लेंस सोफ्टवेयर लिमिटेड कम्पनी से आये विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस डिजिटल युग में अवश्य ही लाभ मिलेगा। काउंसिलिंग के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।