भाजपा प्रदेश संगठन के द्वारा तय किए गए ७अप्रैल२०अप्रैल तक के कार्यक्रमों के अंतर्गत आज अनुसूचित जनजाति कल्याण योजना पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा उत्तरकाशी द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन सहज विला होटल ज्ञानसू उत्तरकाशी में किया गया।विधायक गंगोत्री माननीय श्री सुरेश चौहान जी बतोर मुख्य अतिथि हुए सम्मिलित।दीप प्रज्वलन एवम वंदे मातरम् गीत के बाद माननीय विधायक जी का मोर्चा के सदस्यों और पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
अनेक वक्ताओं ने जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनजाति समाज के उत्थान की कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया।माननीय विधायक जी ने कहा कि वैसे तो भारत की स्वतंत्रता के साथ ही संविधान में इस वर्ग के उत्थान के लिए विशेष प्रावधान किए गए थे लेकिन स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार से लेकर नरेंद्र मोदी जी की सरकार में ऐतिहासिक कार्य हो रहे है।सरकारी सेवाओं में केंद्र द्वारा ७प्रतिशत तथा राज्य सेवाओं में ४प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है,अनेक अभ्यर्थी इसका लाभ लेकर सेवारत हुए है, भारत की लगभग 17 राज्योंतथा एक केंद्र शासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार दीप समूह में कृषि हेतु पूर्व तकनीकी, कम साक्षरता तथा घट रही या स्थिर आवादी के आधार पर ७५आदिम जनजाति समूह के रूप में पहचान की गई है इन समूहों की अ सुरक्षा को देखते हुए इनके विकास के लिए अनेक योजनाये लागू की गई है जनजातीय क्षेत्रों में आवासीय विद्यालय तथा अनेक कौशल विकास केंद्र खोले गए है,विधायक जी ने कहा कि जनजातीय लोगों की जो भी दिक्कतें होंगी वे उनके समाधान के लिए हमेशा साथ रहेंगे।विजयपाल मखलोगा जी ने कहा जनजातीय क्षेत्रों में आश्रम विद्यालय निर्माण सहायता राज्य की योजना में 50 प्रतिशत तथा केंद्र की योजना में सौ प्रतिशत धनराशि केंद्र द्वारा दी जा रही है। जनजातीय क्षेत्रों में व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं ।कम साक्षरता वाले जिलों में जनजातीय लड़कियों के लिए अलग से आवासीय विद्यालय खोलकर कई व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रही हैं भारतीय जन जाति सहकारी विपणन विकास संघ प्राइवेट लिमिटेड (ट्राइफेड)का गठन किया गया है अनुसूचित जनजाति की छात्र छात्राओं के लिए कोचिंग सेंटर भी खो ले गए हैं ,विदेश पढ़ाई हेतु जाने वाले स्कॉलर छात्रों के लिए भी सरकार ने स्कॉलरशिप देने का कार्य किया है ,अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लि ए कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान की सहायता दी जा रही है।अनुसूचित जनजाति मोर्चा के गढ़वाल संयोजक तथा इस कार्यक्रम के संयोजक श्री खुशाल सिंह नेगी जी ने कहा आज से सैकड़ों बर्ष पूर्व कुछ ऐसे लोग थे जिनका कोई धर्म और कोई जाति नहीं थी विभिन्न कारणों से यह जातियां समाज की मुख्यधारा से दूर होती चली गई ,समय के साथ इनके विकास के लिए सरकारों ने प्रयास किया किंतु उल्लेखनीय कार्य वर्तमान की मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं ।जनजातीय समुदाय माननीय मोदी जी का आभारी है संविधान के अनुच्छेद 342 के अनुसार अनुसूचित जनजाति आदिवासी या आदिवासी समुदाय या उनके वे समूह है जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा एक सार्वजनिक अधिसूचना द्वारा घोषित किया गया है, मुख्य तया वनों और पहाड़ी इलाकों में फैली आवादी ही असल में जनजाति आबादी है। इनके कल्याण के लिए वर्तमान में लगभग 16 कल्याणकारी योजनाएं गतिमान हैं मेरा सभी से आग्रह है कि इन योजनाओं का अवश्य लाभ लें। श्री डोगरा जी तथा श्री गंगा राम रावत जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा ने बताया कि इस अवसर पर गंगोत्री के रावल श्री रविन्द्र सेमवाल जी,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौहान,श्री जयबीर चौहान जी,विजयपाल मखलोगा,बद्री केदार समिति के सदस्य श्री कृपाराम सेमवाल,श्री विजय बहादुर रावत,अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष श्री भगवान सिंह राणा,श्री महावीर नेगी,श्री देशराज बिष्ट,श्री बाल शेखर नौटियाल,श्री सोबन राणा,श्री देवराज राणा,श्री मनबीर राणा, श्रीमती किरण पवार ,श्रीमती बर्फी भक्ति ,श्रीमती सरिता पडियार ,श्री कन्हैया रमोला,श्री सतीश रावत,श्रीमती आशा सेमवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।