उत्तराखंडराजनीति

भाजपा ने जनता से मांगे सुझाव, प्रदेश कार्यलय भेजे।

इस सुझाव के आधार पर भाजपा जारी करेगा अपना घोषणापत्र।

उत्तरकाशी। भाजपा की ओर से चुनावी घोषणा पत्र में शामिल मुद़दों के लिय उत्तरकाशी जिलें में मांगे गये सुझावों की पेटी जिला कार्यलय पहुंच गइ है। अब पार्टी इस पेटिका को प्रदेश कार्यलय भेजेगी जहां सुझावों पर मंथन करने के बाद पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी की तीनों विधान सभाओं के विभिन्न स्थानों पर आम जनमानस से भाजपा द्वारा तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र हेतु सुझाव मांगे गए थे।इस पेटी में कई सुझाव प्राप्त हुए है।यह सुझाव पेटी आज दिनांक १४ जनवरी को लगभग दोपहर १२ बजे भाजपा कार्यालय ज्ञानसू पहुंची। यहां पर भी अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक सुझाव इस पेटी में डाले गए। अब यह सुझाव पेटी देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय भेजी जाएगी जहां प्रदेश की अन्य विधान सभाओं से भी सुझाव एकत्रित होने के बाद ,सभी सुझावों में महत्वपूर्ण सुझावों को भाजपा २०२२के चुनाव में अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी,तथा भाजपा सरकार बनते ही इन्हें अमलीजामा पहनाया जायेगा।ताकि सरकार आम जनमानस के सपनों का प्रदेश बना सके।इस अवसर पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान,हरीश डंगवाल,सूरत गुसाई,सोबन राणा,जयप्रकाश भट्ट,प्रवासी प्रभारी श्री विनय नेगी जी,श्री संतोष राज जी,वासु गुसाई,राजेंद्र गंगारी,हंसराज चौहान,राजीव बहुगुणा,गौतम रावत,भारतभूषण भट्ट,ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव सुझाव पेटी में लिख भेजे।

इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शैयर करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button