सुभासपा से हुए गठबंधन से भाजपा का हो जाएगा पूरी तरह सफाया
- मऊ में जनसभा के बाद आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश, यहीं करेंगे रात्रि विश्राम
आजमगढ़। प्रदेश में भाजपा के लिए सत्ता का दरवाजा ओम प्रकाश राजभर ने खोला था और अब वहीं दरवाजा उन्होंने ही बंद कर दिए है। ऐसे में भाजपा का प्रदेश से पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। सुभासपा व सपा के बीच हुआ गठबंधन प्रदेश के खुशहाली व बदलाव के लिए है। उक्त बाते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि मऊ में आयोजित सुभासपा के महापंचायत में उमड़ी भीड़ ने इस बात का एहसास करा दिया है कि वर्तमान सरकार से वे कितने त्रस्त है। सुभासपा व सपा के बीच हुआ गठबंधन प्रदेश व देश को बचाने के लिए हुआ है। मऊ के कार्यक्रम में उमड़े लोगों में गठबंधन को लेकर जो उत्साह व जोश देखने को मिला वह ऐतिहासिक परिणाम देगा। यह गठबंधन आम जनता के खुशहाली व बदलाव के लिए हुआ है। निश्चित तौर पर आगामी विधान सभा का चुनाव परिणाम अप्रत्याशित होगा। सपा प्रमुख जिले में ही रात्रि विश्राम करेंगे और बृहस्पतिवार को जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। मुख्य कार्यक्रम श्री दुर्गा जी इंटर कालेज सेहदा में है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री यूपी बोर्ड के मेघावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही लैपटॉप का वितरण करेंगे। मऊ से हेलीकाप्टर द्वारा वे लगभग सवा तीन बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे फिर कार से सर्किट हाऊस रवाना हो गए।