डोईवाला। डोईवाला से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त रैली निकली। दावा किया जा रहा है कि डोईवाला में भाजपा प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत हासिल कर रीकार्ड बनाऐंगे। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में रैली निकालने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने शनिवार दूधली, नुनवाला, केशवपुरी, जीवनवाला, माजरी, पाल मुहल्ला, इन्द्र कालोनी डोईवाला, शेरगढ़, लालथप्पड़, कोठारी मुहल्ला और डोईवाला नगर क्षेत्र में बैठकें और जनसंपर्क भी किया। गैरोला ने कहा कि राष्ट्रवाद विकास के लिए भाजपा को जिताना जरूरी है। इस मौके पर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की ओर से डोईवाला क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का भी उल्लेख किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि जिस तरह रैली में भीड़ उमड़ी और जनसंपर्क के दौरान जिस तरह लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे तय है की डोईवाला में भाजपा जीत का नया रिकार्ड बनाऐगी।