केदार सिंह
प्रतापनगर। प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए क्षेञ मे प्रचार तेज कर दिया है रविवार काे पूर्व विधायक श्री नेगी ने पट्टी भदूरा के आेनालगांव ,पाेखरियालगांव , राैणिया , जेबाला एंव क्यारी गांव मे घर घर जनसंपर्क करके 2022 के विधानसभा चुनाव मे एकजुटता के साथ कांग्रेस का साथ देने का आहवान किया नेगी ने जनसंपर्क के दाैरान कई वृद्दजनाें का आशीर्वाद लेते हुये कहा कि कांग्रेस सत्ता मे आते ही जनहित से जुडी समस्याआें के समाधान के लिए मजबूती से कदम उठायेगी तथा राज्य के चहुंमुखी विकास हेतु पलायन काे राेकने , गांव गांव मे स्वराेजगार के नये नये विकल्पाें की तलाश कर युवाआें काे राेजगार देने के लिए संकल्पित रहेगी जनसंपर्क के दाैरान क्षेञ के धीरज राणा, कुशाल सिह राणा, मुनेंद्र सिह, साेना राणा, धन सिह , मनाेहर सिह, चंद्रमाेहन सिह राणा आदि कई लाेगाें ने पूर्व विधायक नेगी की कार्यशैली पर भराेसा करते हुये भाजपा छाे़ड कांग्रेस का दामन थामा इस माैके पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती ,प्रधान रमेश रांगड ,विपिन पाेखरियाल, साेहन सिह रांगड, सभासद शाैरभ रावत, अनूप रांगड, विशाल सिह, विपिन पाेखरियाल, दिनेश रांगड, किशाेर पाेखरियाल, नक्सा सिह रावत, सुदामा पाेखरियाल, बिजेंद्र राणा, दलबीर राणा, प्रवेश रांगड, शूरवीर पाेखरियाल, बिजेंद्र सिह, गंभीर पाेखरियाल, सत्येंद्र पंवार, आदि माैजूद थे।