उत्तरकाशी। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने विधानसभा क्षेत्र के धनारी पट्टी में माँज्यामण्डल के ग्राम बगसारी, चिलमुड़गांव, ढुंगालगांव, पंचाणगांव, भटवाड़ी व कुलैथ गांव के ग्रामीणों एवं श्रद्धेय महामंडलेश्वर दंडी स्वामी श्री माधवानंद जी महाराज के सानिध्य में आध्यात्मिक पीठ चरिधार बगसारी में आयोजित “श्रीमद भागवत साप्ताहिक कथा” में सम्मिलित हुए।
उन्होंने स्थानीय देव डोलियों का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर कथा श्रवण में उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने विकट परिस्थितियों में क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए करवाये गए इस दिव्य धार्मिक अनुष्ठान के लिए समस्त ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने माँ गंगा, बाबा विश्वनाथ एवं यज्ञ में अह्वाहित सभी देवी देवताओं से समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।