Uncategorized

क्षेत्र पंचायत प्रतापनगर की बैठक मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने दिए ये निर्देश

ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे प्रमुख प्रदीप रमाेला की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक मे प्रमुख ने कहा कि अधिकारी जनहित की समस्याआें का एक सप्ताह के भीतर निराकरण करते हुए कृत कार्यवाही से संबंधित जनप्रतिनिधियाें काे अवगत करायें ,बैठक मे उबड खाबड बनी डाेबरा चांटी माेटर मार्ग सहित जन्म प्रमाण पत्र बनाने मे आम नागरिकाें की हाे रही फजीहताें एंव शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सडक सहित पेयजल के मुद्दे प्रमुखता से छाये रहे।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि आपस मे समन्वय स्थापित कर विकास कार्याें काे गति दें बैठक मे सेम गांव के प्रधान राहुल राणा ने कहा कि एेतिहासिक डाेबरा चांटी माेटर मार्ग की डाेबरा से लंबगांव तक खस्ताहाल स्थिति बनी हुयी है उन्हाेेने इसी माह सडक सुधारीकरण एंव डामरीकरण कार्य शुरू न किये जाने पर उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी है।

स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दाैरान क्षेञ पंचायत पुरूषाेत्तम पंवार ने सीएचसी प्रतापनगर एंव चाैंड मे आयुर्वेद डाक्टराें की तैनाती कराने की मांग की प्रधान नत्थी सिह राणा ने किराये के भवन मे चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीनगांव मे भवन स्वीकृत कराने की मांग की क्षेत्र पंचायत हरि प्रसाद डिमरी , प्रधान लाेकपाल कंडियाल, चंद्रेशेखर पैन्यूली ने कहा कि जन्मप्रमाण पञ बनाने प्रक्रिया जटिल हाेने के कारण आम नागरिकाें काे भारी फजीहताें का सामना करना पढ रहा है।

उन्हाेने जन्म एंव मृत्यु प्रमाण पञ बनाने की प्रक्रिया काे सरल बनाने की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने सदन काे अवगत कराया कि उपजिलाधिकारी द्वारा जांच रिपाेर्ट के आधार पर ही पंचायत मंञी जन्म प्रमाण जारी करें, लाेनिवि पर चर्चा के दाैरान जनप्रतिनिधियाें ने गढ्ढाें मे तब्दील क्षेञ की सभी सडकाें काे गढ्ढा मुक्त बनाने की मांग की जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने ताैलीसैण मुखेम माेटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने एंव कंडियाल माेटर मार्ग पर खेतपाल के पास जर्जर बनी 500 मीटर सडक का डामरीकरण करने की मांग प्रधान राहुल राणा ने लंबगांव- डाेबरा चांटी माेटर मार्ग का शीघ्र चाैडीकरण एंव डामरीकरण करवाने की मांग बैठक मे ग्राम प्रधानाें ने मनरेगा के तहत हाेने वाले विकास कार्याें मे गांव की भाैगाेलिक परिस्थितियाें एंव समस्याआें के आधार पर दिये जाने वाले प्रस्तावाें काे प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने की मांग की कहा कि मनरेगा गाईडलाईन के अनुरूप कई गांवाें के प्राक्लन स्वीकृत न हाेने के कारण विकास कार्य ठप्प हैं।

उन्हाेने जनआकांक्षाओं के अनुरूप ही मनरेगा के विकास कार्याें काे स्वीकृति दिये जाने की मांग की प्रधान युद्दवीर राणा एंव रमेश रांगड ने साधन सहकारी समिति राैणिया मे हुये लाखाें रूपये के गबन मामले मे सहकारिता विभाग से खाता धारकाें काे जमापूंजि लाैटाने की मांग की है बैठक मे डीडाआे सुनील कुमार , पंचायत राज सहायक अधिकारी राकेश शर्मा ,कनिष्ट प्रमुख संगीता देवी, बीडीआे साकिर हुसैन , क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर,प्रधान गुमान सिह, रमेश रांगड, युद्दवीर राणा, डिप्टी सीएआे एलडी सेमवाल, डा0 कुलभूषण त्यागी ,खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान, वन रेंजर मुकेश रतूडी, पशु चिकित्साधिकारी डा0 आेमप्रकाश , कृषि अधिकारी मनाेज कुमार, आदि शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button