
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला द्वारा इंटर कालेज मांजफ के छात्र छात्राओ काे झंडे वितरित कर तिरंगा यात्रा निकाली गयी शनिवार काे राइका मांजफ मे छात्र छात्राओ काे झंडे वितरित करते हुये ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा के तिरंगे का सम्मान ही सबसे बडा सम्मान हाेने के साथ साथ तिरंगा देश की सुख शांति एंव साैहार्द का प्रतीक है इसलिए आजादी की अमृत महाेत्सव की 75वीं वर्षगांठ पर हम सबकाे हर तिरंगा कार्यक्रम मे शामिल हाेकर अभियान काे सफल बनाना है तत्पश्चात छात्र छात्राओ द्वारा ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला के नेतृत्व मे राइका मांजफ से थाैलधार बाजार तक तिरंगा याञा निकली गयी तथा आम जन से हर घर तिरंगा अभियान काे सफल बनाने की अपील की गयी तिरंगा याञा मे क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर , माेहन सिह दुमाेगा, प्रधानाचार्य शिवानंद जाेशी, बाेलम चंद रमाेला, कुंवर सिह रावत, राेशन रमाेला, सुरेंद्र रावत, राजीव पैन्यूली, नरेश रांगड, राजेंद्र खराेला, जगमाेरन थलवाल, आदि शामिल थे