
उत्तरकाशी । हनुमंत एवम् शनिदेव मंदिर समिति के सचिव विनोद व्यास ने बताया कि वासुकी नाग देवता की मूर्ति खंडित हो गई थी इसलिए समिति के सदयों व जन सहियोग से नाग देवता की मूर्ति बनवाई गई जिसे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी , सुप्रसिद्ध कथा वाचक वृंदा प्रसाद , दीपक भट्ट एवम् गोपेश्वर महादेव के महंत मुकेश पूरी के दिशा निर्देशन में तीन दिवसीय यज्ञ हवन प्राण प्रतिष्ठा कर शिव रात्रि पर्व पर गोपेश्वर महादेव को समर्पित किया यज्ञ में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान , नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ,गोपेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष विष्णु पाल सिंह रावत , हनुमंत एवम् शनिदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी कोषाध्यक्ष रमेश भट्ट , कीर्ति प्रसाद भट्ट , बद्री प्रसाद नौटियाल, प्रवीण चंद्र सेमवाल , अरविंद चौहान आदि ने आहुति दे कर गोपेश्वर महादेव व वासुकी नाग देवता से अपनी व संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की