उत्तराखंडसामाजिक

चारधाम यात्रा मार्ग के पुलो की होगी मरम्मत

दो माह बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, इसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न जिलों में खासकर पर्वतीय जिलों में कई पुल जर्जर हालत में हैं। इन पुलों के क्षतिग्रस्त होने से यात्रा प्रभावित होने के साथ ही इनकी कम चौड़ाई के होने से जाम की समस्या रहती है। जिसे देखते हुए विभाग की ओर से प्रदेश भर में इस तरह के वाहन पुलों की भार क्षमता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज ने कहा विभाग को इसके निर्देश दिए गए हैं। हर जिले से इसके लिए प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। प्रदेश में न सिर्फ सड़कों बल्कि वाहन पुलाें की स्थिति भी ठीक नहीं है। 526 बड़े और 1739 छोटे वाहन पुलों में से कई में वाहन चालकों को खतरा मोल लेकर आवाजाही करनी पड़ रही है।

पिथौरागढ़ जिले में जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर सैंथल के पास बैली ब्रिज और मतियाली सड़क पर बना पुल खतरे की जद में है। नैनीताल में बेतालघाट से रातीघाट मार्ग पर बने वाहन पुल, अल्मोड़ा में नैनीताल और अल्मोड़ा जिले को जोड़ने वाला क्वारब पुल, उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर स्वारीगाड़ में बना वैली ब्रिज, रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर बना बांसवाडा में बना बसुकेदार क्षेत्र को जोड़ने वाले पुल की स्थिति ठीक नहीं है। टिहरी, चमोली और देहरादून में भी कई मोटर मार्ग पुल जर्जर हैं।

जिलों से प्रस्ताव मांगा

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद के मुताबिक विभागीय मंत्री ने प्रदेश के बीच श्रेणी के पुलों को ए श्रेणी का किए जाने के निर्देश दिए हैं। विभाग की ओर से इसके लिए सभी जिलों से प्रस्ताव मांगा जा रहा है। शासन से इसकी मंजूरी के बाद पुलों की भार क्षमता बढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा।

जर्जर पुलों पर विपक्ष भी उठाता रहा है सवाल
देहरादून। देहरादून जिले में दिसंबर 2022 में भोपालपानी पुल का एप्रोच मार्ग और पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। यह पुल करीब 8 करोड़ की लागत से बना था, जबकि इससे पहले अगस्त 2021 में जौलीग्रांट एयरपोर्ट और ऋषिकेश के बीच बना रानीपोखरी पुल ध्वस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त पुलों को लेकर विपक्ष, सरकार पर सवाल उठाता रहा है।

गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए विभाग बनाएगा एप
प्रदेश में क्षतिग्रस्त और गड्ढे वाली सड़कों से अक्सर हादसे का खतरा बना रहा है। सड़कों पर बने गड्ढाें की शिकायतें दर्ज कर इन्हें गड्ढा मुक्त बनाने के लिए विभाग एप बनाएगा। लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा गुजरात की तर्ज पर एप बनाया जाए। जिसके जरिए लोग खराब सड़कों की फोटो खींचकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत सीधे विभाग के निचले और उच्च स्तर के अधिकारियों तक जाएगी। इससे लोग यह भी जान सकेंगे कि कौन सी शिकायत कितने दिन से लंबित है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।
विभाग को बी श्रेणी के पुलाें को ए श्रेणी का किए जाने के लिए अभियान चलाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी जिलों से प्रस्ताव मंगाए जा रहे हैं। – सतपाल महाराज, मंत्री लोक निर्माण विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button