अपराधउत्तराखंड

नौकरी की तलाश में आया था, हो गया हमले का शिकार

चमाेली गढ़वाल के युवक पर एसएसपी दफ्तर के समीप एक होटल में हमला

देहरादून। नौकरी की तलाश में देहरादून आये चमोली निवासी युवक पर एसएसपी दफ्तर के पास देर रात तक खुलने वाले एक होटल में जानलेवा हमला हुआ है। जिंदगी और मौत से जूझ रहे युवक ने आज दम तोड़ दिया। मामले में परिजनों के साथ पूर्व मंत्री और बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सूचना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी अस्पताल पहुंचे। भट्ट ने एसएसपी को मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई को कहा। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंचा तो एसएसपी ने आरोपी को बचाने के आरोप में चौकी इंचार्ज लक्खीबाग को सस्पेंड कर दिया। मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए गए।
जानकारी के अनुसार चमोली निवासी विपिन रावत नौकरी के सिलसिले में देहरादून आया था। इस दौरान वह गांधी रोड स्थित एक खाने के होटल में गया। जहां कुछ लोग पहले खाना खा रहे थे। युवक के साथ उसके कुछ दोस्त थे। जिन पर दूसरे युवकों ने कमेंटबाजी कर दी। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई तो कुछ युवकों ने गाड़ी से हॉकी निकालकर युवक पर बड़तोड़ वार कर दिए। लहूलुहान हाल में युवक को महंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक कई दिनों से कोमा में था और आज दम तोड़ दिया। इस मामले में सोशल मीडिया में आरोपी युवकों के द्वारा युवक की पिटाई करने वाली वीडियो वॉयरल हुई तो पुलिस ने हल्की फुल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस दरोगा समझौता कराने को दबाव बना रहा था। आज युवक की मौत पर लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और आरोपियों की गिरफ्तारी, चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने पर ही पोस्टमार्टम कराने और शव ले जाने की बात कही। जिसके बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, विपिन रावत प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून के एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि 25 अक्टूबर को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि की विवेचना में दरोगा प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा लापरवाही करने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप लगे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button