रोजगार परक कोर्सेज की जानकारी देने के लिए सुभारती यूनिवर्सिटी देहरादून के द्वारा चलाया गया अभियान

उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में करियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओ को अनेक रोजगार परक कोर्सेज की जानकारी देने के लिए सुभारती यूनिवर्सिटी देहरादून के द्वारा एक अभियान चलाया गया है टीम द्वारा दूर दराज के कॉलेज ओ मे जा कर संपर्क किया जा रहा है l सुभारती यूनिवर्सिटी के द्वारा अनेक रोजगार परक कोर्सेज का संचालन किया जा रहा है जिनकी फीस दूसरो से बहुत कम है यहां पर हास्टल की सुविधा के साथ साथ प्लेसमेंट भी आसानी से हो जाती है l
सुभारती यूनिवर्सिटी में शिक्षा के साथ साथ सेवा, संस्कार और राष्ट्रीय ता की भावना के बारे में भी छात्र छात्रा ओ को सिखाया जाता हैं l सुभारती यूनिवर्सिटी के संस्थापक श्री dr अतुल कृष्ण जी की दूर दृष्टि, और यूवा वर्ग को एक नई दिशा देने का हमेशा परियाश किया जा रहा है l सुभारती यूनिवर्सिटी में गरीब परिवार का बच्चा भी प्रवेश लेकर किसी कोर्स को कर सकता है और अपने जीवन में अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है l
करियर काउंसलिंग के इसी प्रोग्राम को लेकर यूनीवर्सिटी के उप निदेशक अकादमिक श्री प्रजा पति नौटियाल के मार्ग दर्शन में टीम सीमांत जनपद उत्तर काशी में पहुंच कर विद्यालयो में छात्र छात्रा ओ को जागरूक कर रहे हैं l उत्तर काशी में पी एम श्री गवर्नमेंट कीर्ति इंटर कालेज के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो कर छात्र-छात्राओ, अभिभावकों, प्रधानाचार्य, शिक्षको और अन्य लोगों से टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी के बारे में चर्चा की और उन्हें अपने कोर्स सो की जानकारी दी l