स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जन-जागरूकता के प्रति अभियान का आयोजन
आज दिनांक 11 मार्च 2024 को रामचन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी के बीएड विभाग में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जन-जागरूकता के प्रति अभियान का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ज़ी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य एवं बीएड विभागाध्यक्ष द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मतदाता जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयी जिसमें बीएड प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पटेल सदन, द्वितीय स्थान गांधी सदन एवं तृतीय स्थान भीमराव अंबेडकर सदन की छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार ‘सशक्त लोकतंत्र में मतदान की भूमिका’ पर आयोजित भाषण प्रतियोगता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः महिमा, कल्पना एवं प्रतीक्षा उनियाल ने प्राप्त किया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने बीएड प्रशिक्षुओं को सशक्त लोकत्रंत में मतदान के महत्व एवं शिक्षकों की भूमिका पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की एक शिक्षक को मतदान के प्रति स्वयं भी जागरूक रहना है और अपने छात्र-छात्राओं को भी मतदान के प्रति जागरूक कराना है। इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष ने कहा की प्रतिनिधि का चुनाव उसकी योग्यता के आधार पर करना चाहियॆ न कि लोभ लालच के बल पर। कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका डॉ. आर.डी. नौटियाल द्वारा निभाई गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ. चंद्रमोहन कोटनाला, डॉ. पंकज पंत, डॉ. हरीश यादव, डॉ. सुषमा एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री गोपेश्वर भट्ट, श्री ममराज सिंह चौहान एवं समस्त बीएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।