अपराधउत्तराखंड

एयरपोर्ट के समीप कार में लगी आग,सुरक्षित निकाले सवार

देहरादून । एयरपोर्ट तिराहा के पास एक कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मय चीता कर्मचारी गणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया।

शनिवार को एयरपोर्ट तिराहा के पास एक कार वाहन सिटी होंडा संख्या UK07 AC 6777में आग लग गई। इससे वहां से गुजर रहे वाहनों के सवारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल चौकी प्रभारी कोसूचना दी।द जिस परवह मय चीता पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सबसेपहले जलती हुई कार के समीप खड़े अन्य वाहनों को वहां सेहटवाया। इस बीच वहां फायर सर्विस का वाहन भी पहुंच गया। जिसके बाद जलती हुई कार पर आग से काबू पाया गया। घटना से कार पूरी तरह से जल गई। कार के अंदर से सतीश अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राम भजन निवासी 104/14 देहरादून रोड ऋषिकेश, हरीश अग्रवाल , राघव गुप्ता ,नितिन गुप्ता निवासी 18 सदानंद मार्ग ऋषिकेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button