उत्तराखंडदुर्घटना

कार दुर्घटनाग्रस्त,दो घायल

थत्यूड।  क्षेत्र में क्यारी गाँव के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में दो लोग घायल हुए है। दोनो घायलो को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र थत्यूड में भर्ती कराया गया है।
दिनांक 12.09.2022 को थाना हाजा पर कlलर द्वारा सूचना दी गई कि    क्यारी और khayrsi के बीच गाड़ी गिर गई है l  सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष मय टीम व आपदा उपकरण के क्यारी गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर kharysi की तरफ पहुंचेl गाड़ी स्विफ्ट डिजायर नंबर  UA07L4647 सड़क से करीब 700 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी हैl उक्त गाड़ी में कुल  2 लोग बैठे थे जो गाड़ी से छूटकर करीब 100 मीटर पहले ही गिर गए थे जिनको कुछ चोटें आई हैं दोनों घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी चिकित्सालय थत्यूड भेजा गया है l घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई हैl
नाम पता घायल
1-  निर्मल सिंह पुत्र धनंजय सिंह निवासी गुवाहाटी आसाम हाल निवासी मसूरी जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष
2. शुभम शाह पुत्र सुंदर सिंह  निवासी  इंदिरा कॉलोनी मसूरी जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button