प्रतापनगर। राज्य आेबीसी क्षेञ प्रतापनगर काे यदि केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही केंद्रीय आेबीसी की सूचि मे शामिल कर केंद्रीय आेबीसी का दर्जा नही दिया गया ताे भविष्य मे किसी भी केंद्रीय नेता काे प्रतापनगर क्षेञ मे नही घुसने दिया जायेगा यह बात प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने लंबगांव मे पञकाराें से रूबरू हाेते हुये कही साेमवार काे पट्टी आेण के मांजफ ,मिश्रवाणगांव ,थाला ,माेलगा ,घांटी ,खाेलगढ आदि गांवाें की चाैपाल बैठकें आयाेजित करने के पश्चात लंबगांव मे पञकाराें से बातचीत मे विधायक नेगी ने कहा कि 7 वर्ष पहले कांग्रेस शासनकाल के दाैरान प्रतापनगर काे आेबीसी क्षेञ घाेषित हाेने के बाद अब तक केेंद्र सरकार द्वारा प्रतापनगर काे आेबासी की सूचि मे शामिल न किये जाने के कारण क्षेञवासियाें मे भाजपा की केंद्र एंव राज्य सरकार के प्रति भारी जनाक्राेश बना हुआ है जिसके चलते लाेगाें ने अब किसी भी केंद्रीय नेता काे क्षेञ मे नही घुसने दिये जाने का एेलान किया है विधायक नेगी ने कहा कि लगातार सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार प्रदेश की जनता से झूठे झूठे वादे कर राज कर रही है जिसे जनता ज्यादा समय तक बर्दाश्त नही करेगी उन्हाेने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दाैरान विधानसभा प्रतापनगर काे आेबीसी का दर्जा देकर विकास के नये नये आयाम स्थापित किये है लेकिन क्षेञ काे राज्य आेबीसी बने 7 वर्ष बीतने के बाद भी भाजपा प्रतापनगर काे केंद्रीय आेबीसी का दर्जा दिलाने नाकाम रही है उन्हाेने एेलान किया कि यदि शीघ्र ही केंद्र सरकार द्वारा प्रतापनगर काे केंद्रीय आेबीसी की सूचि मे शामिल नही किया गया ताे प्रतापनगर की जनता किसी भी केंद्रीय नेताआें काे क्षेञ मे घुसने नही देगी वार्ता के दाैरान श्री नेगी के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषाेत्तम पंवार, सभासद साैरभ रावत, प्रवीण पंवार, मुरारी लाल खंडवाल, केदार लाल शाह, चंद्रमाेहन जाेशी , चंदन पंवार, माेर सिह पंवार, जयप्रकाश पंवार, जयवीर खंडवाल, कृष्णा खंडवाल, दिनेश जाेशी, केदार दत्त जाेशी आदि लाेग शामिल थे।
Attachments area