देहरादून । सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर किडनी ट्रांसप्लांसट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को नोएडा सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शिवम उर्फ अविनाश निवासी लखीमपुर खीरी, प्रवीण निवासी देहरादून और अनुज पाण्डे निवासी सिहोर के रूप में हुई है। आरोपी शिवम भी वर्तमान में देहरादून में ही रह रहा था। पूछातछ के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा पुलिस के अनुसार दीपेश कुमार ने दिल्ली मयूर विहार-3 निवासी अपने भाई की पत्नी को किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर धोखाधड़ी कर 9 लाख रूपये की ठगी करने के संबंध सेक्टर-63 कोतवाली में लिखित शिकायत दी थी। पीडित के अनुसार उसकी भाभी को किडनी संबंधी बीमारी है जिसके चलते उनकी किडनी ट्रांसप्लांट कराना था। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें एक ग्रुप के बारे में पता चला जो किडनी ट्रांसप्लांट संबंधी मरीजों की मदद करते हैं। ग्रुप पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर के आधार पर इन लोगों से संपर्क किया गया। इन्होंने बातचीत के दौरान मेडिकल संबंधी दस्तावेज दिखाकर विश्वास जीत लिया। किडनी ट्रांसप्लांट की एवज में उनसे 9 लाख रूपये भी ले लिए गए। इसके बाद आरोपियों से संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन कोई सम्पर्क नहीं हो सका। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई कर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर जरूरतमंद लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने स्वर्णाभ शुक्ला नामक व्यक्ति से भी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद का भरोसा दिलाकर 15 लाख रूपये की ठगी को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सेक्टर-63 से ही गिरफ्तार कर लिया।