थत्यूड़ । ब्लॉक जौनपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, थत्यूड़ की छात्राओं द्वारा डायट टिहरी में आयोजित विकास खंड एवं जनपद स्तरीय अध्यापक एवम विद्यार्थी संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता तथा कला एवं संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा के बल पर जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज छात्राओं के विद्यालय में उपस्थित होने पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया तथा विद्यालय परिवार द्वारा इन सभी छात्राओं का सम्मान तथा उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की। प्रतिभा सम्मान समारोह में जनपद के सभी ब्लॉक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया था। जिसमें ब्लॉक स्तर पर कला प्रतिभा प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ की छात्रा इशिका ने प्रथम व रजनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही जनपद स्तर पर भी इशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में ब्लॉक स्तरीय संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा सोनम ने सेमी क्लासिकल नृत्य में ब्लॉक एवम जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की ही छात्र सपना कक्षा 11 ने द्वितीय स्थान व खुशी गौड़ कक्षा 9 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टिहरी डायट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा निदेशक वंदना गब्रियाल द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
जनपद स्तर पर संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा सोनम आगामी 15 से 17 नवम्बर तक देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में टिहरी जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिसके लिए प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया, मार्गदर्शक शिक्षिका पुष्पा पठोई एवम शिक्षिकाओं कुसुम पंवार, मनीषा चंद, मालती, संगीता थपलियाल उषा मेहरा, दीप नवानी, अन्नपूर्णा सिंह, अंकिता बुटोला ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आगामी कार्यक्रम में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।