एनएमओपीएस उत्तराखंड की आनलाइन बैठक प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली जी की अध्यक्षता में हुई आहूत

एनएमओपीएस उत्तराखंड की एक आनलाइन बैठक प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली जी की अध्यक्षता में शनिवार को आहूत की गई। इसमें संचालन प्रांतीय महासचिव मुकेश रतूड़ी ने किया, पेंशन संवैधानिक मार्च की अपार सफलता के बाद, 1 जून को चम्पारण बिहार से शुरू होने वाली पेंशन रथ यात्रा 10 जून को उत्तराखंड के रुड़की में पहुंचेगी और 11 जून और 12 जून को उत्तराखंड में होने वाली पेंशन रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी जिला अध्यक्षों एवं महासचिव एवं कार्यकारिणी और मंडल कार्यकारिणी और प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रतिभाग किया, जिसमें सभी माध्यम से पेंशन रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया, जिसमें हर जिले से हजारों शिक्षक/कर्मचारी और अधिकारी ने प्रतिभाग करने की हुंकार भरी। माननीय विजय बंधु जी रुड़की से पेंशन रथ यात्रा शुरू करेंगे और हरिद्वार में गंगा दर्शन करते हुए रात्रि निवास ऋषिकेश में करेंगे और दूसरे दिन सुबह देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी , कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार,जग मोहन सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, हेमलता कजालिया, रोहित शर्मा,मदन बर्तवाल, हुकुम सिंह नयाल, उर्मिला द्विवेदी, विकास शर्मा, श्याम सिंह, देवेन्द्र फरस्वाण, नरेंद्र मैठाणी,अंकुर प्रताप, हिमांशु,राजू लटवाल, राजीव लोचन,मोहन सिंह रावत,सदा शिव भास्कर, सुखदेव सैनी गणेश भंडारी लक्ष्मण कोरंगा प्रकाश तड़ागी संजय भवन चीलवाल हरेंद्र रावल अजमेर रावत पूरण राणा जयप्रकाश बिजवान भूपेंद्र बिष्ट अनूप जदली मुकेश आदित्य आदि उपस्थित रहे।