पंतनगर। यूजी की एक छात्रा ने डॉ दुर्गेश पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में हंगामे की स्थिति बनी हुई है।हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ दुर्गेश को निलंबित कर दिया है।लेकिन छात्र उसके गिरफ्तारी पर मांग कर रहे हैं।
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि वहां डॉक्टर के पास पेट दर्द होने पर उपचार के लिए गई थी।लेकिन डॉक्टर ने उसे बेहोश कर उसके साथ रेप किया है। छात्रा ने इस बाबत अपने परिजनों को बताया जिसके बाद परिसर प्रशासन से शिकायत की गई।शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया है।छात्रों को इसकी भनक लगे तो वहां आंदोलन पर उतर आए हैं।छात्रों का कहना है कि डॉक्टर को निलंबित कर देना ही पर्याप्त नहीं है।उसे जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए।
पंतनगर विश्वविद्यालय देश का नामी विश्वविद्यालय है।वहां इस तरह का मामला सामने आने पर सभी बहुत शक है।जहां एक ओर अभिभावक परेशान हैं वहीं छात्रों में भी जबरदस्त गुस्सा है।छात्रों के प्रोटेस्ट को देखते हुए परिसर में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।उधर इस मामले की भनक अन्य कॉलेजों में लगने के बाद छात्रों ने उत्तराखंड व्यापी आंदोलन पर उतरने का ऐलान किया है।उधर पंतनगर के सीनियर छात्र भी अब सड़क पर उतर रहे हैं।पंतनगर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मामला पुलिस के विचाराधीन है और पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।विश्वविद्यालय ने फिलहाल डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। छात्रों का कहना है कि डॉक्टर जैसे पवित्र पेशे के व्यक्ति ने एक छात्रा के साथ इस प्रकार का अमानवीय कृत्य किया है जो ना काबिले बर्दाश्त है।देर रात तक छात्रों के गुस्से को देखते हुए परिसर में भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई है।
कालेज प्रशासन पर छात्रों का गुस्सा फूटा है। एक सप्ताह से मामले में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों के धरने पर बैठने पर कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में डीन टेकन्लोजी अलकनंदा अशोक सहित तमाम अधिकारी सहित एसएसपी और अन्य अधिकारियों ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन छात्र और छात्राएं धरने पर डटे रहे। उन्होंने पूरे मामले में कालेज प्रशासन की कार्यवाही को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा की अब तक कालेज प्रशासन की लीपापोती की वजह से मामले में पुलिस को दूर रखा गया है। उन्होंने मांग की है की कालेज प्रशासन की बनी कमेटी सभी छात्रों को आश्वस्त करे की सभी लोग सैफ है।