
देहरादून। सोसाइटी ऑफ़ एड्स कंट्रोल उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में उत्तरकाशी जनपद के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी की टीम ने भाग लिया। इस टीम के सदस्य कक्षा 9 के छात्र ऋषभ एवं लक्की रहे, जिन्होंने न केवल जनपद को गौरवान्वित किया बल्कि ₹6000 का नगद पुरस्कार भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड, एड्स कंट्रोल सोसायटी के अधिकारी, सूचना आयोग के अधिकारी सहित राज्य के 13 जनपदों से आए काउंसलर एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।