

देहरादून। 10वी और 12वी के छात्र छात्राओं के लिये जरूरी ख़बर है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए सीबीएसई टर्म-2 की डेट शीट 2021-22 जारी कर दी है। सीबीएसई से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं इस बार एक ही शिफ्ट में आयोजित होंगी।
CBSE की अधिसूचना के अनुसार, छात्र विस्तृत डेट शीट (टाइम-टेबल) सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है।
परीक्षा के लिए जानिए क्या है जरूरी दिशा-निर्देश :
* मास्क और सैनिटाइजर लेकर आएं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
परीक्षा के प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
*परीक्षा की समय-सीमा प्रवेश पत्र पर दिए गए समय के अनुसार ही होगी।
छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
*अधिक जानकारी और नए अपडेट के लिए सीबीएसई की वेबसाइट http://www.cbse.gov.in पर देख सकते है।