उत्तराखंड
उछास की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर हुई चर्चा
अल्मोड़ा आज उत्तराखंड छात्र संगठन की कार्यालय में हुई बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व मानवाधिकारों पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि जनता की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की जिम्मेदारी सरकार की है लेकिन सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का निजीकरण करके जनता के अधिकारों का हनन कर रही है।
बैठक में शिक्षा के मूल उद्देश्यों पर बात हुई। बैठक में सौरव ने कहा कि बेहतर शिक्षा से बेहतर समाज का निर्माण होता है। आकांक्षा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों की जानकारी रखनी होगी और समाज को जागरूक करना होगा। पूजा ने बैठक में शिक्षा का अर्थ बताया।
बैठक की अध्यक्षता अरमान ने की और संचालन भावना पांडे ने किया।
बैठक में दीपांशु, राकेश, किरन आदि लोग उपस्थित थे।