
लंबगांव राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार ने बताया कि प्रताप नगर के सम्मानित जनता आप सबसे प्रार्थना है कि दिनांक 19 मई 2023 के शाम 3:00 बजे आपकी बाजार लम्हगांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व कैबिनेट मंत्री भाई मंत्री प्रसाद नैथानी जी के सौजन्य से उनके नेतृत्व में मां जगदीशिला की डोली आपके शहर लम्बंगांव में पधार रही है रात्रि विश्राम भी मेरे निवास पर ही होगा आप सभी से प्रार्थना है कि मां भगवती का दर्शन करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आकर के पुण्य प्राप्त करें क्योंकि मां जगदीश शीला बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री विभिन्न धामों से हो करके भक्तों को अपना आशीर्वाद देते आ रही है विगत 24 सालों से इसलिए आपसे प्रार्थना है कि आप अधिक से अधिक संख्या में आने की कृपा करेंगे हमारी बहने भाइयों नौजवान साथियों छात्र-छात्राओं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अवश्य पधारें