
महाविद्यालय में एम.एस.सी अंतिम वर्ष केमेस्ट्री के छात्रों के परीक्षा परिणाम में भारी त्रुटि के संदर्भ में ॐ छात्र संगठन द्वारा प्राचार्य के माध्यम से कुलसचिव वा परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा गया। श्रीदेव सुमन यूनिवर्स्टी द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में स्मपूर्ण कक्षा को फेल कर दिया गया, जबकि छात्रों का कहना है उनके द्वारा प्रश्नपत्र को अच्छा हल किया गया है परंतु उत्तर पुस्तिका जांच करने में भारी त्रुटि की गई जिसका खामियाजा पूरी कक्षा के छात्रों को भुगतनी पड़ रही है जिस कारण छात्रों को अन्य जगह प्रवेश लेने बीएड,अन्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे ।एमएससी में अध्यनरत छात्र अव्वल श्रेणी का छात्र होता हे उनको 80 नंबर में से 4/6/9 नंबर देना साफ दर्शाता है उत्तर पुस्तिका की जांच सही से नही की गई है।

संज्ञान में आया हे एम एस सी की अन्य कक्षा के छात्रों के साथ भी यही परिणाम है पूरी कक्षा फेल की गई है जिसमे कक्षा के अव्वल छात्र जो 90 प्रतिशत अंक विषय में लाते हे उनको 80 में से 4,6,8, नंबर दिए गए हे।
पूर्व में भी इसी तरह का प्रकरण सामने आया था जिसका ॐ छात्र संगठन द्वारा खुल कर विरोध किया गया वा बाद में परिणाम में सुधार किया गया।
ॐ ओम छात्र संगठन उत्तरकाशी छात्र हितों में सदैव तत्पर
मौके पर अमरीकन पुरी संस्थाप ॐ छात्र संगठन,नितेश मिनान पूर्व जिला अध्यक्ष,सत्येंद्र राज,सुभाष,प्रत्येंद्रे ,सुमेर माटूडा,रजनीश आदि मौजूद रहे