
प्रतापनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाैंड के आयुष विंग विभाग द्वारा राष्ट्रीय पाेषण माह को अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विधालय क्यारी मे 18 नाैनिहाल बच्चाें एंव शिक्षकाें काे बाल रक्षा किट वितरित की गयी बच्चाें काे आयुष रक्षा किट वितरित करते हुये डा0 संताेष कुमार मिश्रा ने बच्चाें काे स्वस्थ् रहने के आवश्यक टिप्स देते हुये बार बार हाथ धाेना, समय समय पर नाखून काटना, नित्य ब्रश करना ,साफ कपडे पहनना एंव स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी इस माैके पर फार्मासिस्ट आशमी भंडारी ,आशा कुमारी , अंजू रानी, लक्ष्मी देवी आदि माैजूद थे।