बच्चों को घर में पड़े वेस्ट सामान से घर को सजाना सिखाया गया
हिमानी मटूड़ा, सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सूरी, चिन्यालीसौड़, वर्तमान पता, मैन बाजार, उत्तरकाशी द्वारा रेडक्रॉस समिति द्वारा आयोजित कार्यशाला में बच्चों के लिये क्राफ्ट, पेंटिंग, वेस्ट मटेरियल सामान से उपयोगी चीज़ों के बारे में बताया। कैसे घर में पड़े वेस्ट सामान से घर को सजाया जा सकता है। कूड़े को कम किया जा सकता है।
अपने हुनर से, शौक से अच्छी कलाकृति बना सकते है। बच्चों को जागरूक करने, रचनात्मक होने, नशे से दूर रहने की शिक्षा के बारे में बताया। इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने बच्चों के लिये भविष्य में भी इस तरह के कार्यशाला आयोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर उमेश बहुगुणा, संतोष सकलानी, साधना जोशी, शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, राजेश जोशी, राखी सिलवाल, स्वाति नौटियाल, आकाश भट्ट, सुशील डिमरी, जुगल किशोर भट्ट सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।