Uncategorized

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत स्वछता पखवाडे का समापन

रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे तहत स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत पूरीखेत परिसर में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला जी की उपस्थिति में समापन किया , जिसके अंतर्गत छात्रों द्वारा विभिन्न जैसे गंगा पर आधारित गायन एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया , छात्र-छात्राओं ने स्वछता के ऊपर एक नुक्कड़ नाटिका का मंचन किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी, रोवर रेंजर्स व NSS बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया | इस समापन पखवाड़े के अंतर्गत विगत 16 मार्च से कई कार्यक्रम जैसे निबंध , रंगोली ,पोस्टर, पेंटिंग , भाषण ,गीत गायन ,काव्य पाठ, खेल, खोखो, दौड़, चैस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का का आयोजन किया गया था जिनका कि आज समापन अवसर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य जी द्वारा पुरुषकृत किया गया।

नमामि गंगे की नोडल डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार ने सभी प्रतिभागियों एवं स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं के कार्य की प्रसंशा की व प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को शुभ शुभकामनाएं दी | कार्यक्रम की मुख्य अतिथी प्राचार्या प्रो0 सविता गैरोला जी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं को गंगा को अविरल, निर्मल एवं स्वछ रखने हेतु प्रेरित किया व प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को शुभ शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम में भगोल विभाग प्रभारी डॉ बचन लाल, डॉ रुचि, डॉ ऋतु, डॉ सोनिया सैनी,डॉ प्रीति, डॉ अनामिका क्षेत्री, ने निर्णायक की भूमिका उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी |
अंत मे नमामि गंगे की कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मधू बहुगुणा ने प्राचार्या, सभी प्राध्यापकों छात्र छात्राओं का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित कर प्राचार्य की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button