मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के जाख नैलचामी पहुंचकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के पैतृक आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को श्रीमद्भागवत महापुराण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे स्थलों पर भगवान की आज्ञा से ही इन्सान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जहां श्रीमदभागवत महापुराण कथा होती है, वहां देवताओं का वास होता है। और पुण्य आत्माओं की शान्ति के साथ ही कथा श्रवण करने वालों के विचारो में भी पवित्रता आती है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किये हैं, उनको पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में एक समान नागरिक कानून लागू किये जाने हेतु समिति गठित की गयी है। कहा कि मा. प्रघानमंत्री जी के 8 साल के क़ार्यकाल में भारत का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है, हर क्षेत्र में भारत को एक नयी पहचान मिली है। उनके कार्यकाल में कई योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मातृ वन्दना योजना आदि कही योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिला है। गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कोरोना काल में जब अन्य देशों में बीमारी के प्रति चिंता साफ झलक रही थी, ऐसे समय में भी मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में वेक्सीन तैयार कर यहां के लोगों का टीकाकरण किया गया, साथ ही अन्य देशो को भी वैक्सीन निर्यात की गई। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाईन का कार्य हो या आल वेदर रोड़ का कार्य हो, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश भी निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है और वर्ष 2025 में जब राज्य सिल्वर जुबली मना रहा होगा, तब हमारा राज्य अन्य आत्मनिर्भर राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।
शहीद प्रवीन सिंह गुसाईं के नाम से बनेगा स्कूल, अस्पताल और खेल मैदान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास ग्राम पुंडोली (हडियाणा) टिहरी गढ़वाल पहुँचकर शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पिताजी प्रताप सिंह गुसाईं एवं माताजी दीपा देवी को धैर्य बांधते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कहा कि वीर सैनिक प्रवीण सिंह देश सेवा के लिए शहीद हुए हैं, उनका नाम इतिहास के पन्नो पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल से शहीद प्रवीण सिंह के सर्विस देयकों के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह के अनुरोध पर उ.प्र.विद्यालय पुंडोली का उच्चीकरण करने, खेल मैदान अस्पताल अस्पताल का सौदर्यकरण शहीद के नाम से करने की घोषणा की गई।
आपके बता दें 02 जून, 2022 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पतिलुहलान और छोटीपुरा के बीच सेंधाऊ बाजार में आतंकियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 15वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हुए थे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वन मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवाण, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली के.एन. गोस्वामी, सीएमओ संजय जैन, सीओ टिहरी अस्मिता ममगाईं, बीजेपी वरिष्ठ नेता चंद्रकिशोर मैठाणी, मंडल अध्यक्ष भाजपा घनसाली दिनेश गुसाईं, कमलेश्वर कंसवाल, कपिल बडोनी, परमवीर पंवार, प्रेम लाल त्रिकोटिया, हयात कंडारी, प्रमोद बिष्ट, कुशाल रावत, अनूप बिष्ट, ओमप्रकाश भुजवान, अति.जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी सहित सेंकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।