नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्यमंत्री पहली बार नई टिहरी पहुंचे। उन्होंने टिहरी झील का भ्रमण करते हुए पर्यटन को बढावा देने एवं स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देने के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मन्दिर नई टिहरी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए आमजन को सम्बोधित किया । सीएम ने अधिकारियों के पेच कसते हुए कहा कि जनमानस का कोई काम लंबितनहीं रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में पुलिस विभाग सम्बन्धी कार्रवाई, कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति, खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित योजनाओं, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सीएम हेल्प लाइन, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट इत्यादि की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, की ओर से मुख्यमंत्री को पुलिस विभाग की ओर से की गई पुलिस संबंधी विभिन्न कर्मचारीयों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। टिहरी पुलिस की ओर से आमजन/पीडितों को त्वरित सहायता देने के बारे में भी अवगत कराया। साथ ही जनपद के 12वें थाने के रूप में नवसृजित थाना झील की स्थापना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नो पेंडेंसी पर कार्य कर रही है जिसके तहत शासन से लेकर जिला प्रशासन स्तर पर किसी भी कार्यालय में कोई भी मामले लंबित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए दूरस्थ गांव से अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यालयों में आने वाले आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण हो सके इसके लिए सभी कार्यालयों में प्रातः 10:00 से 12:00 तक सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सेवा का अवसर मिला है तो इसका शत प्रतिशत सदुपयोग होना चाहिए।
बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल आदि स्थानीय विधायकगण एवं डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डॉ संजय जैन आदि उपस्थित रहे।