उद्यानिकी महाविद्यालय भरसार में आज दिनांक 10 सितंबर 2021 को भारत रत्न एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का जयंती मनाई गई कार्यक्रम का उद्घाटन
माननीय अधिष्ठाता महोदय प्रोफेसर बी पी नौटियाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर पंडित गोविंद बल्लभ पंत को पुष्पांजलि समर्पित कर किया गया उसके पश्चात माननीय अधिष्ठाता महोदय जी के द्वारा पंत जी के कार्यों, विचारों एवं देश की आजादी में उनके महत्व को बताया गया माननीय अधिष्ठाता महोदय ने यह भी बताया कि हरित क्रांति में किस प्रकार श्री पंत जी ने योगदान दिया और भारत की पहली कृषि विश्वविद्यालय गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर की आधारशिला रखी साथ ही साथ अधिष्ठाता महोदय ने यह भी बताया कि पंडित श्री गोविंद बल्लभ पंत जी ने बेगार प्रथा को समाप्त करने में किस प्रकार एक अमूल्य योगदान निभाया, अंत मे अधिष्ठाता महोदय जी के द्वारा विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भी भारत रत्न पंडित श्री गोविंद बल्लभ पंत जी के आदर्शों को देश के हित में आगे बढ़ाना चाहिए और इस कार्यक्रम में तेजस भोसले, डॉ गार्गी, डॉ सतीश पन्त, डॉ सुरजीत, डॉ ममता बोरा, डॉ मंजू, डॉ रश्मि लिम्बू, शिखर सेमवाल, अंशुमन सेमवाल, चन्द्रकला, शीतल भोसले तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।