श्यामपुर। जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के तत्वावधान में ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी की अध्यक्षता में हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित हुई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बैठक की गई बैठक में कई प्रस्ताव पास किये गये व आगामी चुनाव में एकजुटता के साथ चुनाव में जाने का संकल्प लिया ।
ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि जल्दीबाज़ी पूरी विधानसभा में बूथों का गठन कर बूथ स्तर पर बैठकें प्रारम्भ की जायेगी जिसमें सभी वरिष्ठ नेता शिरकत कर एकजुटता के साथ क्षेत्र की समस्याओं को उठाने के साथ साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुँचाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करने का काम करेंगे । बैठक में सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव पास किये गये जिनपर जल्द ही कार्य किये जायेंगे ।
बैठक में विधानसभा प्रभारी सुमित नेगी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत व का० अध्यक्ष सुधीर रॉय, डा० के एस राणा, जय सिंह रावत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, गजेन्द्र विक्रम शाही, दीप शर्मा, उर्मिला नौटियाल, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, ब्लॉक प्रभारी गोकुल रमोला, ब्लॉक प्रभारी सतीश रावत, बरफ सिंह पोखरियाल, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, लल्लन राजभर, विवेक तिवारी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस सविता शर्मा, भगवती सेमवाल, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस मधु जोशी, कमलेश शर्मा, रामकुमार भतालिये, सत्येन्द्र पंवार, परमेश्वर राजभर, सत्येन्द्र गुप्ता, सत्येन्द्र पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, जितेन्द्र त्यागी, प्रेमलाल शर्मा , अशोक शर्मा आदि मौजूद थे ।