
गंगोत्री विधानसभा के वाल्मीकि बस्ती, घराट मोहल्ला, ताँबाखानी की जनता से door to door कर्नल कोठियाल संग जनसंपर्क किया। पिछले 21 सालों से कांग्रेस bjp में वाल्मीकि समाज, दलित समाज, सफाई मजदूर वर्ग का केवल शोषण किया।। वाल्मीकि बस्ती,घराट मोहल्ला, तांबा खानी में आज भी हालत वही है जो पहले 21 साल पूर्व में थी।। इन सरकारों ने वोट के रूप में इनका इस्तेमाल किया है है प्रत्यक्ष दिखाई पड़ता है जब यहां पानी भराव की समस्या,टूटा फूटा सामुदायिक भवन, बच्चों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की कोई जानकारी या व्यवस्था नही करवाना, दूषित माहौल में रहने के लिये लाचार, सरकारी विभाग में सफाई कर्मचारियों की भर्ती नही, रिक्त पदों की विज्ञप्ति नही करना, नगरपालिका में संविदा में ही सफाई कर्मचारियों का शोषण जैसी कई समस्यओं से इन राष्ट्रीय पार्टियों की पोल खोली।। चुनाव में शराब के माध्यम से बरगलाना इन पार्टियों ने हमेशा ईस्तेमाल किया है।। लेकिन अब सब झाड़ू पर बटन दबाकर कर्नल अजय कोठियाल को भारी मतों से जिताकर सभी ने मन बना लिया है।