उत्तराखंडराजनीति

कर्नल कोठियाल बोले- राजनीति में हो सुचिता

बेरोजगारी और विकास होने चाहिए मुद्दे।

सीमा पर देश की रक्षा के लिये मुशतैदी से लड़े कर्नल कोठियाल इस बार राजनीति के मैदान में भी पूरे रण कौशल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान वह राजनीति में सकारात्मक परिर्वतन करने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीति में सूचिता होनी चाहिए तभी क्षेत्र का समग्र विकास हो सकता है। कहा कि क्षेत्रवाद और जातिवाद विकास की गती को रोक देता है एसे में लोग इनसे उपर उठकर वोट करें।
आज बरसाली पट्टी के कुनशी गांव, जसपुर, सिंगोट, पाव , नाकुरी, डुंडा वीरपुर में आम आदमी पार्टी के गंगोत्री से उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने door to door जनसंपर्क किया। महिलाओं को संबोधित करते हुए बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, घाटी में दूर संचार की समस्या, शिक्षा की बदहाली, पलायन , विपक्षी पार्टियों द्वारा चुनाव में शराब परोश कर युवाओ को भ्रमित करने के खिलाफ जागरूक रहने व 21 सालों के bjp कांग्रेस के कुशाशन पर इस बार झाड़ू पर बटन दबाने की अपील की गई। इस अवसर पर शैलेन्द्र मटूडा, दीपेंद्र पंवार, बलवीर रावत, प्रेमा बधानी, राजेश कोठारी साथ रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button