
महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इस दौरान ॐ छात्र संगठन का पूरा पैनल निर्विरोध चुना गया।
निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं –
- उपाध्यक्ष – सारिका फरसवाण
- कोषाध्यक्ष – शीतल पोखरियाल
- सह सचिव – जागृति बिष्ट
निर्विरोध परिणाम घोषित होने के बाद नगर क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर ॐ छात्र संगठन उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष देवराज बिष्ट ने कहा, “यह जीत छात्रों के विश्वास की जीत है, हम उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे।”
वहीं संगठन के संस्थापक अमरीकन पुरी ने भी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और जिलाध्यक्ष देवराज बिष्ट की संगठनात्मक कुशलता की सराहना की।





