
प्रतापनगर क्षेञ मे परिवार नियाेजन के कैंप का बेसब्री से इंतजार करने वाले लाेगाें के लिए अच्छी खबर है कि 23 जुलाई काे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाैंड ( लंबगांव) मे परिवार नियाेजन कैंप आयाेजित किया जायेगा उक्त आशय की जानकारी प्रतापनगर चिकित्सा प्रभारी डा0 कुलभूषण त्यागी ने दी बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेञ मे विगत 5 वर्षाें से परिवार नियाेजन का कैंप न लगाये जाने के कारण क्षेञ के लाेंगाें काे परिवार नियाेजन करवाने के लिए टिहरी ,उत्तरकाशी एंव देहरादून आदि शहराें के चक्कर काटने पढते थे जिसके कारण लाेगाें काे भारी परेशानियाें का सामना करना पढ रहा था साथ ही क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें एंव लाेगाें द्वारा कई बार कैंप लगवाने की मांग भी गयी थी लेकिन विभाग हर बार आॅपरेशन सर्जन न हाेने का हवाला देते हुये कैंप आयाेजित करवाने से हाथ पीछे खींच रहा था लेकिन इस बार कैंप लगने से कैंप मे लाेगाें की बडी संख्या मे पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है चिकित्सा प्रभारी डा0 कुलभूषण त्यागी ने बताया कैंप 10 बजे शुरू हाेगा उन्हाेने सभी क्षेञवासियाें से कैंप का लाभ उठाने का आहवान किया