उत्तरकाशी। कड़कड़ाती ठंड में जब अधिकांश प्रत्याशी सुगम स्थानों पर प्रचार कर रहें हैं तब भारतीय फौज में कर्नल रहे अजय कोठियाल हिमपात को चीरते हुए दूरस्थ गांव में भी जनसंपर्क में जुटे हैं।
गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी के दूरस्थ गांव भंगेली, तिहार, कुज्जन, संगलायी, पाला,बारशु में कर्नल अजय कोठियाल ने जनसंपर्क किया।। तिहार, भंगेली में बर्फवारी के बीच जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, पानी, महिलाओं के शशक्तिकरण के लिये 21 सालों में कार्य नही हुए।। पहाड़ों मे पर्यटन की असीम संभावनाएं होते हुए भी इस ओर ज्यादा ध्यान नही दिया गया।। इस अवसर पर रजनीकांत सेमवाल, शैलेन्द्र मटूडा, दीपेंद्र पंवार, राजेन्द्र बुटोला, तमन रतूड़ी, मनवीर रावत, सुरेश, धीरज पंवार, शूरवीर चौहान, जयराज आदि साथ मे रहे।।