टीएमयू डेंटल की कल्चरल नाइट में बिखरे संस्कृतियों के रंग
तीर्थंकर महावीर, यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ऑडी में कल्चरल नाइट, कल्चरल नाइट की थीम रही- अनेकता में एकता
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, अगर अपने बाहर की दुनिया को बदलना चाहते हो तो पहले अपने आप को बदलना होगा। बाहरी दुनिया में सफलता, रिश्ते आदि शामिल हैं, जबकि अंदर का अर्थ अपनी आत्म अनुभूति से है। उन्होंने स्टुडेंट्स को जीवन में सफल होने के साथ-साथ अच्छा इंसान बनने की सलाह दी। प्रो. सिंह तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ऑडी में आयोजित कल्चरल नाइट में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कल्चरल नाइट की थीम- अनेकता में एकता रही। इससे पहले वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मनीष गोयल, एचओडी डॉ. प्रदीप तांगडे आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रिंसिपल प्रो. मनीष गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कल्चरल नाइट में सबसे पहले स्टुडेंट्स- रौनक जैन, कृतिका, ख्याति, कृष्णिांगी, भावना, अक्षिता, पलक और हरगुन ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद पश्चिमी राज्यों जैसे-गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि की संस्कृति को सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स- खुशी, वंदना, मुस्कान, अंजलि, कुनाल, अंश, वागिशा, शिवांगी आदि ने नृत्य के जरिए पेश किया।
स्टुडेंट्स- मानसी, अश्लेषा, आलिया, पूजा, प्रियंका, भारती, मानवी, अपूर्वा आदि ने उत्तर के राज्यों- पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश आदि की संस्कृति को नृत्य के जरिए प्रस्तुत किया। रामराज्य की थीम पर फाइनल ईयर के स्टुडेंट्स आयुशी, आदित्य प्रकाश, रिया वंशिका, निकिता, संचिता, संचित, सेजल, सौरभ,स्वर्णा, प्रेमी पूर्णिमा, ईशा, अभिलीन, सुनिधि, पराशर, आदित्य सेठी आदि ने नृत्य करके माहौल को राममय कर दिया। थर्ड ईयर के स्टुडेंट्स सिद्धार्थ गोयल ने कॉलेज का फसाना का सुदंर काव्य पाठ किया।
डेंटल के पीजी स्टुडेंट्स- डॉ. तनु, डॉ. शिप्रा, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. सिमरन, डॉ. तत्या, डॉ. स्नेहा आदि ने बालीवुड के मैसअप गीतों और राम सिया राम भजन का सामूहिक गायन किया। इंटर्न्स- मानसी, अश्लेषा, पूजा, भारती, मानवी, पारखी जैन ने नॉन थीम डांस प्रस्तुत करके खूब तालियां लूटीं। बीडीएस इंटर्न्स- अपूर्वा और प्रथम वर्ष की छात्रा ख्याति ने भारतीय पौराणिक कथाओं के गीतों पर नृत्य किया। बीडीएस इंटर्न्स- तनुष्का मंडल और तुलिका सक्सेना ने हास्य पैरोडी से सभी को खूब हंसाया।
अंत में सीने मैजिक फैशन शो में छात्र-छात्राओं ने अपने फैशन का प्रदर्शन किया। फैशन शो सिनेमा के गीतों पर आधारित था। फैशन शो में फैकल्टीज़ ने भी प्रतिभाग किया। कल्चरल नाइट में डॉ. सिवान सतीश, डॉ. नंदकिशोर, डॉ. विनोद, डॉ. अभिनय अग्रवाल, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. मधुरिमा, डॉ. आकाश भटनागर, डॉ. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. प्रेरणा, डॉ. दिशा गुप्ता, डॉ. डीएस गुप्ता, डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. प्रिया, डॉ. तबिहा खान, डॉ. वैशाली, डॉ. जैनुल, डॉ. एकांश दत्ता, डॉ. नूतन चैधरी, डॉ. पूजा, डॉ. भारती, डॉ. सुमित गोयल, डॉ. शिखा, डॉ. एकता, डॉ. मालविका, डॉ. विकास के संग-संग बीडीएस, एमडीएस, पीजी और इंटर्न्स स्टुडेंट्स भी मौजूद रहे।