
उत्तरकाशी आज विभिन्न धार्मिक संगठनों की एक बैठक हनुमान मंदिर उत्तरकाशी में श्रीराम सेवादल उत्तरकाशी के द्वारा आयोजित की गई जिसमें नगर क्षेत्र में युवा पीढ़ी के नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए चिंता पर की गई है युवा पीढ़ी आज नशे के आगोश में आ रहा है जिस को रोकने के लिए आम जनमानस को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना आवश्यक है श्रीराम सेवादल उत्तरकाशी नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ उन अभिभावकों को आगे आने को कह रहा है जिंन के घरों में बच्चे नशा कर रहे हैं युवा पीढ़ी को बचाने के लिए वरना से को दूर भगाने के लिए आम जनमानस को आगे आने की आवश्यकता है आज की बैठक में अजय प्रकाश बड़ोला जितेंद्र चौहान सूरज डबराल रविंद्र नौटियाल प्रताप पोखरियाल निखिल विजयपाल मक़लोगा किरण पवार श्रीमती गीता गैरोला कुमारी चंद्रप्रिया सहित अन्य लोगों ने भाग लिया नशे को दूर भगाने के लिए संकल्प लिया