उत्तराखंड

नमामि गंगे परियोजना के तहत हरेला पखवाड़े का समापन

रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी विगत 16 अगस्त से चल रहे हरेला पखवाड़े तहत आज समापन किया गया जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण, एक वृक्ष मां के मा नाम, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं के मध्य जागरूकता /लाकर गंगा सरक्षण,स्वच्छता एवं अविरल बहने हेत प्रेरित करना है

महाविद्यालय की प्राचार्य पप्रोफेसर बसन्तिका कश्यप जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के युवा ही गंगा को स्वछ,निर्मल एवम अविरल बहने हेतु जागरूकता ला सकते है हरेला पर्व के समापन परनिबंध प्रतियोगिता में निमिष मखलोगा प्रथम, कशिश सहदेव द्वितीय, एवं साक्षी पूरी द्वारा तृतीय स्थान , चित्रकला में शुभम चौहान,प्रथम, सिमरन द्वितीय,एवम सुशांन्त तृतीय, पोस्टरर प्रतियोगिता में दिव्या राणा प्रथम, अक्षय कुमार द्वितीय, हिमांशु तृतीय प्राप्त किया एवम कई छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया गया

इस अवसर छात्र छात्राओं द्वारा लगभग 50 वृक्ष ,आम,अमरूद,अनार,आंवला ,नीम आदि के वृक्ष लगाए व उनको बचाने हेतु शपथ दी इस अवसर नामामि गंगे के नोडल डॉ महेंद्र पाल सिंह द्वारा सभी छात्र छात्राओं के पुरुष्कार वितरित कर गंगा के संरक्षण हेतु प्रेरित किया अंत में नामामि गंगे की संयोजिका डॉ मधु बहुगुणा द्वारा सभी छात्र छात्राओं को गंगा संरक्षण हेतु समय समय पर सहयोग देने हेतु धन्यवाद कहा व सभी स्थान प्राप्त करबे प्रतिभागियों को शुभकामना देकर सभा समाप्त की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button