उत्तराखंड

वायनाड लोक सभा की जीत पर श्रीमती प्रियंका गांधी को दी बधाई

शान्ति प्रसाद भट्ट- प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस

आज देश के विभिन्न राज्यों के विधानसभा / लोकसभाउपचुनाव /विधानसभाउपचुनाव के परिणाम आगए है। वायनाड लोक सभा क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी पार्टी की अग्रणी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने भारी बहुमत से चुनाव जीता है और वे पहली बार लोक सभा पहुंची हम सभी कांग्रेसजन अपनी प्रिय नेता बहन *प्रियंका गांधी जी को बधाई* देते है और वायनाड की महान जनता को धन्यवाद् ज्ञापित करते है।

झारखंड में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सरकार रिपीट की है, इसके लिए इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को *बधाई झारखंड की महान जनता* का धन्यवाद्

केदारनाथ*= उप चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी बहन आशा जी को जीत पर बधाई, यद्यपि यह सीट भाजपा के ही पास थी, किंतु यहां पर भाजपा के जनविरोधी कार्यों जैसे भगवान् बाबा केदारधाम का दिल्ली में शिलान्यास, सोना चोरी, बेरोजगारी, मंहगाई, महिला हिंसा आदि मुद्दे भाजपा के खिलाफ थे, तथापि कांग्रेस पार्टी यह चुनाव हारी है, हम त्रिभुवन सिंह चौहान के 9हजार से अधिक मत लाने को ठीक से नहीं आंक पाए और सत्ता विरोधी मत उन्हें पड़ेजिससे कांग्रेस यह सीट हारी है, तथापि शीघ्र इस हार की पार्टी गहन समीक्षा करेगी।
📌 *महाराष्ट्र* का चुनाव बहुत निराशाजनक है, इस तरह के परिणाम की किसी को भी उम्मीद नहीं थी इस राज्य में पार्टी चुनाव परिणामों पर गहन समीक्षा जरूर करेगी।
📌 *उत्तरप्रदेश* की 09 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में इंडिया गठबंधन का सहयोगी दल सपा ही चुनाव मैदान में था और 09 में से 02सीट जीते है जबकि यहां की चुनाव की तस्वीरें साफ बयान कर रही थी कि कैसे पिस्तौल तान कर मतदाताओं को मतदान केंद्र से भगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button