
गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय खोलकर जनसंर्पक अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने विधिवत कार्यालय का शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत चुनाव प्रचार जनसंपर्क अभियान में जुट जाने का आह्वान किया। इसके अलावा भटवाड़ी एवं डुंडा में भी पार्टी ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा चुनाव कार्यालय खोलकर कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथों पर जनसंपर्क में तेजी लाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, कार्यालय प्रभारी जगन्नाथ प्रसाद भट्ट, मनीष राणा मौजूद रहे।