जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके स्थानीय निकाय चुनाव को मध्य नजर रखते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल के नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए प्रभारी की नियुक्ति की है जिनमे
1 *नगर पालिका चंबा श्री देवेंद्र नौडियाल सदस्य पीसीसी*
2- *नगर पालिका नई टिहरी श्री मुसरफ़ अली प्रदेश सचिव*
3- *नगर पंचायत लम्बगांव श्री सबल सिंह राणा सदस्य पीसीसी*
4- *नगर पंचायत चमियाला श्री मुरारी लाल खंडवाल सदस्य पीसीसी*
5- *नगर पंचायत घनसाली श्री विजय सिंह गुनसोला प्रदेश महामंत्री*
उन्होंने सभी प्रभारीयों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने नगर पालिका /नगर पंचायत क्षेत्र में जाकर कांग्रेस जनों के साथ बैठकर आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वहां पर अलग-अलग कैटेगरी में तीन-तीन नाम का पैनल तैयार कर एक सप्ताह के अंदर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही स्थानीय जन समुदाय से वार्ता कर भविष्य में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष किस तरह माहौल बने उस पर भी गहनता के साथ से अध्ययन करें ।