कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय उपाध्याय ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवभूमि के लोगों के साथ विकास के नाम पर झूठे जुमले गढ़ने वाली डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने पिछले पाँच सालों में उतराखंड की सरलता, सादगी और संस्कृति पर सिर्फ़ और सिर्फ़ चोट किया है। भाजपा ने चुनाव के वक्त अपने घोषणा पत्र में वादों की बौछार लगाती रही; पर देश और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार रहने के बावयूद उन वादों को क्यों पूरा नही किया ? देवभूमि की जनता पूछ रही है कि चुनाव के मात्र चार दिन पूर्व फिर वादों का लौलीपॉप क्यों?
गगनचुंबी कमरतोड़ महंगाई और बेतहाशा बढ़ती बेरोज़गारी से आज उत्तराखंड के बेरोज़गार छात्र-नौजवानो, छोटे-छोटे दुकानदारो, आम गृहिणियाँ, बहुतेरे किसान व सैनिक परिवार, एवं परिश्रमी महिलाएँ भाजपा की सरकार से बेहद निराश है। दुःख तब होता है, जब जन समस्याओं के समाधान के बजाय मोदीजी एवं भाजपा के लोग अभी भी सिर्फ़ झूठे जुमलों के भाषण पिलाने में मशगूल है।
“झूठे वादों की लगातार बौछार,
भाजपा का एक ही औजार।”
युवा बेहाल- भाजपा मालामाल
डॉ. उपाध्याय ने कहा कि देश के लाखों युवा रोज़गार की तलाश में दर- दर भटक रहे है और भाजपा की सरकार झूठे आँकड़ो को पेश कर भ्रम फैलाने की नापाक कोशिश कर रही है। भाजपा और संग परिवार देश के युवाओं की आँख में पट्टियाँ बांधकर उन्हें भेड़-बकरियों की तरह बड़ा करना चाहती है। क्योंकि पढ़ा-लिखा, प्रतिभाशाली, रोज़गार माँगनेवाला, तरक़्क़ी की सोंच रखनेवाला, सवाल पूछनेवाला देश का ऊर्जावान युवा भाजपा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है।
भ्रष्टाचारी भाजपा सरकारः
डॉ. उपाध्याय ने भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहाँ कि जनता की आशीर्वाद से जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो AIIMS घोटाला, कोरोंना किट घोटाला, खनन घोटाला एवं चारा घोटाला आदि की निष्पक्ष जाँच होगी, जो भाजपा सरकार की देन है। आजकल भाजपा नेता इन मुद्धो पर क्यों नहीं बोलते? जबकि भाषण के दौरान भाजपा वाले “बदलाव के बदले सिर्फ़ बदले के भाव” से ग्रसित दिखते है। उतराखंड की जनता भाजपा से जानना चाहती है कि बड़बोले भाषणों से बाज़ आकर उत्तराखंड के लिए कुछ काम किया हो तो बताये।
कांग्रेस देवभूमि के विकास के लिए “चार धाम-चार काम” की प्रतिज्ञा करती है।
चार लाख युवाओं को रोज़गार,
5 लाख परिवार को सालाना चालीस हज़ार, रसोई गैस 500 के नहीं होगा कभी पार और हर गाँव-हर घर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बिछाएगी जाल तभी होगा उत्तराखंड का स्वाभिमान बहाल।
इस मौके पर शांति प्रसाद भट्ट, मुसर्रफ अलि ,मुर्तजा बेग, सन्तोष आर्य, निहाल सिह ,अनीश आदि उपस्थित रहे.