आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर भारत जाेडाे तिरंगा यात्रा के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताआें द्वारा विधायक बिक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे मांजफ से लंबगांव बाजार तक तिरंगा पदयाञा निकाली मंगलवार काे मांजफ मे एकञित हुये कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताआें की भारत जाेडाे तिरंगा याञा का शुभारंभ विधायक बिक्रम सिह नेगी ने किया मांजफ से शुरू हुयी कांग्रेस की भारत जाेडाे तिरंगा याञा कुराण, जखवालगांव ,पिलानीधार , क्यारी,सुजडगांव हाेते हुये लंबगांव पहुंची शहीद स्मारक मे लंबगांव मे आयाेजित कार्यक्रम मे विधायक बिक्रम सिह नेगी ने स्वतंञता संग्राम सेनीनी नत्था सिह कश्यप, लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली स्वतंञता संग्राम सेनानी, खुशाल सिह रांगड, नंदन सिह नेगी, गाेविंद सिह नेगी, अब्बल सिह हजारी, शंकर सिह , पदम सिह ,दूम सिह भंडारी , शंकर सिह ,भजराम सिह, खेम सिह, आदि के परिवार जनाें काे सम्मानित किया और कहा कि स्वतंञता संग्राम सेनानियाें का देश की आजादी मे सबसे बडा याेगदान रहा है उन्हाेने कहा कि कहा कि देश की आजादी दिलवाने मे कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण भूमिका रही है आजादी के बाद देश की सत्ता पर काबिज हाेकर कांग्रेस ने देश मे सुशासन ,स्वालंबन ,विकास , राेजगार,स्वराेजगार के अपार संसाधनाें के बुनियादी ढांचाें काे मजबूत कर शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य किया है जिसकी बदाैलत आज हर देशवासी गर्व से आजादी की 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है लेकिन आज सत्ता पर एैसी सरकार काबिज है जाे लाेगाें काे जाति धर्म के नाम पर लाेगाें काे ताेडने का काम कर रही है आैर देश की जनता के साथ झूठे झूठे वादे कर छलावा करने का काम कर रही है इस माैके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, मान सिह राैतेला, फरत बुटाेला, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी, सभासद शाैरभ रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत, मुरारी लाल खंडवाल, दयाल सिह सजवाण, धीरेंद्र महर, पदम लाल, भगवान सिह राणा, नरेंद्र राणा, कुलदीप पंवार, बचन सिह ,शुशीला भट्ट ,विजयपाल रावत, बरफ चंद रमाेला, कुॆदन राणा, धूम सिह रांगड, नत्थी सिह रावत, मनीष कुकरेती, प्रवीण पंवार आदि माैजूद थे|
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close