केदार सिंह
प्रतापनगर। कांग्रेस पार्टी के 137 वें स्थापना दिवस पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताआें ने पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे बैंसाडी गांव से लंबगांव हाेते हुये नाैघर तक पदयाञा निकाली इस दाैरान विधायक ने कांग्रेस पार्टी के हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस के तहत लाेगाें से जनसंपर्क भी किया स्री नेगी ने कहा कि जनसंपर्क के दाैैरान क्षेञ के अधिसंख्य लाेगाें ने मिशन 2022 के लिए कांग्रेस काे अपना पूर्ण समर्थन देते हुये कहा कि भाजपा शासन मे प्रतापनगर के विकास 20 साल पीछे चला गया विकास काे गति देने के लिए कांग्रेस जरूरी है स्री नेगी ने दावा किया कि 2022 मे कांग्रेस मे सत्ता आयेगी आैर प्रतापनगर के रूके हुये विकास के पहिये काे तेजी से आगे बढाने का काम करेगी उन्हाेने सभी लाेगाें से कांग्रेस काे अपना समर्थन देने देते हुये सहयाेग की अपील की इस माैके पर ब्लाक अध्यक्ष सब्बल सिह राणा,क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषाेत्तम पंवार, धूम सिह रांगड, मनीष कुकरेती मुकेश रावत, शाैरभ रावत, शूरवीर भंडारी , प्रवीण पंवार, दयाल सुह सजवाण , केदार लाल ,संदीप राणा, कुशाल सिह ,केशव सिह, हुकम सिह ,सिरताज सिह आदि लाेग माैजूद थे।