
जी ●आर ●आर● सी लैन्सडाउन से उत्तरकाशी जिले में पहुंची सतत मिलाप टीम गढ़वाल राइफल्स रेजिमेन्ट केंद्र लैन्सडाउन से सतत मिलाप टीम में सुबेदार विजयचन्द लान्सनायक हरीश रावत राईफलमेन विवेकानंद थपलियाल पांचवी गढ़वाल राइफल्स आज विश्वनाथ जिला सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह नेगी सचिव श्री बलवीर सिंह नेगी एंव मीडिया प्रभारी गोपेश्वर भट्ट जी से मुलाकात की और सभी रिटायर सैनिकौ से बातचीत की ओर उनकी पेशंन संबंधी समस्याओ के बारे जाना और बताया कि इस टीम का उद्देश्य पूर्व सैनिकौ और उनके आश्रितो ओर वीर नारियों की समस्याओ को दर्ज करके ओ. आई. सी. रिकार्ड ओर सेन्टर कमांडेंट बिगेडियर विनोद नेगी साहब तक पहुंचाना ओर उनका समाधान करना है!